Construction of Shiva Temple: सरगुजा :गंगापुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे स्थित नजूल की भूमि पर बना रहे शिव भगवान की मंदिर की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री भरत सिंह सिसोदिया भैया रिंकू वर्मा भैया एवं भाजपा जिला प्रवक्ता संतोष दास भैया के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही मंदिर के निर्माण में पूरी तरह सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेंगे ।
Construction of Shiva Temple
वही इस भव्य मंदिर के निर्माण में अन्य लोगों को भी सहयोग हेतु प्रेरित करेंगे बता दूं कि आसपास के लोगों के द्वारा सहयोग से इस मंदिर का निर्माण कराया गया है एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों से निवेदन व आग्रह भी मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है इसी कड़ी में आज भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्वयं मंदिर की वर्तमान स्थिति जो की मंदिर में छत भी नहीं है मगर आसपास के लोगों का आस्था का केंद्र यह शिव बाबा का मंदिर को सुसज्जित ढंग से बनवाने का बीड़ा उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-परसा कोल ब्लॉक के प्रभावित किसानों के विभिन्न मांग के संबंध में