Rainwater Conservation in Samadhan Camp: सूरजपुर : ग्राम पंचायत करवां, जनपद पंचायत सूरजपुर में “सुशासन तिहार” के अवसर पर आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज ने उपस्थित सभी लोगों को जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने कहा कि आने वाली मानसून अवधि में वर्षा जल को बेकार बहने से रोकना आवश्यक है और हर व्यक्ति को जल संचय के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए।
Rainwater Conservation in Samadhan Camp
सांसद ने बताया कि पानी बचाने के लिए सोक्ता गड्ढा बनाना, घरों में वर्षा जल संचयन प्रणाली (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) अपनाना जैसे उपाय बेहद प्रभावी हैं। उन्होंने आगाह किया कि यदि हम समय रहते जागरूक नहीं हुए तो भूमिगत जल स्तर और गिरावट का सामना करेगा, जिससे भविष्य में पानी की कमी गंभीर समस्या बन सकती है।
जल शक्ति अभियान को गंभीरता से लें
उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे जल शक्ति अभियान को गंभीरता से लें और जल संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। शिविर में मौजूद लोगों ने भी इस प्रतिज्ञा को गंभीरता से स्वीकार किया और पानी बचाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। समाधान शिविर के माध्यम से न केवल जन समस्याओं का समाधान किया गया, बल्कि जल संरक्षण को भी प्राथमिकता दी गई।
यह भी पढ़ें- शंकरगढ़ से झारखंड जा रही बारातियों से भरी बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी,तीन की मौत, दर्जनों घायल