AMBIKAPUR रनपुर खुर्द वन भूमि विवाद: 41 परिवारों के उजड़ने का खतरा, भूमाफिया-वन विभाग गठजोड़ पर उठे सवाल : AMBIKAPUR Ranpur Khurd Forest Land Dispute

Uday Diwakar
3 Min Read

AMBIKAPUR Ranpur Khurd Forest Land Dispute: सरगुजा : अंबिकापुर के महामाया पहाड़ के बाद रनपुर खुर्द के वन भूमि पर बसे 41 घरों को वन विभाग का नोटिस मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है , वन विभाग ने रनपुर खुर्द के चोरकाकछार मोहल्ले में 41 बसे लोगों को नोटिस भेज वन विभाग ने जमीन के दस्तावेज मांगे है, तब से लोग परेशान है लोगो को घर टूटने का डर सता रहा है, मामले में भाजपा नेता आलोक दुबे ने वन विभाग से शिकायत की है कि जिसके बाद से कार्यवाही की जा रही है।

image 93

AMBIKAPUR Ranpur Khurd Forest Land Dispute

आलोक दुबे का आरोप है कि विशेष वर्ग के भूमाफियाओं के द्वारा रिजर्व फॉरेस्ट की जमीन को स्टाम्प पेपर पर करोड़ो रूपये में बेच दिया है, 2011 से 2025 तक वन भूमि पर भूमाफियों ने करोड़ो रूपये पर बेच दी है भाजपा नेता ने वन विभाग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग के बड़े अधिकारियों के बंगले के 1 किलोमीटर की दूरी पर भूमाफियाओं ने वन विभाग की भूमि पर बड़ा खेल किया है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को खबर नहीं लगी ।

image 94

नोटिस मिले 41 परिवार सदमे में

दूसरी ओर नोटिस मिले 41 परिवार सदमे में है परिवारों का कहना है कि जमीन के दस्तावेज नहीं है अब कहा जाए , सीसीएफ ने कहा कि जमीन की दस्तावेज नहीं होने पर कार्यवाही की जाएगी वहीं वन अधिकार पट्टे को बेचने के मामले में सरगुजा कलेक्टर को वन अधिकार पट्टा निरस्त करने कहा है ।

image 95

बहरहाल बड़ा सवाल है कि आखिर वन विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी वन भूमि पर अतिक्रमण करते वक्त ही कार्यवाही क्यों नहीं करते ताकि घर तोड़ने की नौबत नहीं आती फिलहाल दिए समय सीमा पर सही दस्तावेज नहीं मिलता है तो रनपुर खुर्द गांव में बसे 41 परिवारों के घर तोड़ने की बड़ी कार्यवाही हो सकती है।

यह भी पढ़ें- अंबिकापुर ट्राइबल विभाग में दैनिक मजदूर नियुक्ति के नाम पर आदिवासी युवकों का शोषण और करोड़ों की हेराफेरी

Share This Article
Leave a Comment