Road Accident in Lakhanpur: सरगुजा–लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर मंगलवार 13 मई की शाम करीब 6:30 बजे एक दुखद सड़क दुर्घटना घटित हुई। हंसडांड के पास एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
Road Accident in Lakhanpur
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अपनी मोटरसाइकिल (सीजी 15 ईएफ 2566) से लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी रूपा सिरदार (पिता- बेसाहू राम, उम्र 22 वर्ष) ने लिफ्ट ली थी। दोनों जैसे ही हंसडांड के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
युवक की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, युवती को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लखनपुर पुलिस ने घायल युवती को 112 वाहन की मदद से इलाज के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है।
ट्रक चालक वाहन सहित फरार
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें- डीवीएम इंटरनेशनल स्कूल ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हासिल की 100 प्रतिशत सफलता, क्षेत्र का नाम किया रोशन