Jashpure Products Decorated with Chhattisgarhi Culture:रायपुर : केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया और ‘जशप्योर’ ब्रांड के उत्पादों की विशेष टोकरी भेंट की।
इस टोकरी में जशपुर जिले की संस्कृति और स्थानीयता की झलक दिखाने वाले लघु वनोपजों से तैयार शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक एवं उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पाद शामिल थे। इनमें डेकी, कुटा, जवां फूल चावल, ग्रीन टी गिफ्ट पैकेट, टाऊ पास्ता, टाऊ महुआ कुकीज, महुआ गोंद लड्डू, रागी, मखाना लड्डू, महुआ से निर्मित च्यवनप्राश, शीरप, शहद और चाय जैसे उत्पाद थे, जिन्हें स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किया था।

Jashpure Products Decorated with Chhattisgarhi Culture
शिवराज सिंह चौहान ने इन उत्पादों की गुणवत्ता और स्थानीय महिलाओं के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि ‘जशप्योर’ ब्रांड छत्तीसगढ़ की मिट्टी, मेहनत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।
टोकरी केवल स्वाद ही नहीं…..
मुख्यमंत्री साय ने भी इस मौके पर कहा कि यह टोकरी केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि समर्पण, स्वावलंबन और आदिवासी बहनों के कौशल और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है।
बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और शॉल भी भेंट
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान को बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और शॉल भी भेंट किया, और उनके अनुभव व मार्गदर्शन को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रेरणादायी बताया। केंद्रीय मंत्री ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की और ग्रामीण महिलाओं के योगदान को सराहा।
यह भी पढ़ें- बलरामपुर NH-343 सड़क हादसा: राजपुर थाना क्षेत्र में बस-ट्रक टक्कर से दर्जनों यात्री घायल, बस पलटी