ट्रेंडिंग स्टोरीज

इलाज में लापरवाही से महिला की हुई मौत , परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गलत इलाज करने का आरोप : Woman Died Negligence in Treatment

Woman Died Negligence in Treatment

Woman Died Negligence in Treatment: सरगुजाअंबिकापुर : गलत ईलाज से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गलत इलाज करने का आरोप, लाखों रुपए के ऑपरेशन के पश्चात भी नहीं जी पाई महिला 15दिन, अंबिकापुर के संकल्प हॉस्पिटल से जुड़ा है मामला डॉक्टर मनोज भारती पर लगाया परिजनों ने गलत इलाज करने का आरोप, महिला की मृत्यु के पश्चात परिजनों ने डॉ मनोज भारती एवं संकल्प हॉस्पिटल के खिलाफ बतौली थाना में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम किया मामले की जांच जारी, सरगुजा जिले के विकास खंड बतौली का है मामला।

image 64

Woman Died Negligence in Treatment

वी ओ : डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है परंतु डॉक्टर के द्वारा कभी ऐसे कार्य कर दिए जाते हैं जिम का खामियाजा पूरे परिवार को उठाना पड़ता है ताजा मामला सरगुजा जिले के अंतर्गत विकासखंड बतौली का है। जहां पर 24 अप्रैल को पेट में दर्द होने की बात को लेकर जॉर्ज सुलेमान उर्फ बसंत लकड़ा बाजार रोड निवासी ने अपनी धर्मपत्नी अलका लकड़ा को अंबिकापुर स्थित संकल्प हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

डॉक्टर मनोज भारती के द्वारा पेशेंट को देखा जा रहा था

मेडिकल टेस्ट के पश्चात संकल्प हॉस्पिटल में ही डॉक्टर मनोज भारती के द्वारा पेशेंट को देखा जा रहा था डॉक्टर मनोज भारती के द्वारा रिपोर्ट देखने के पश्चात 1 घंटे के अंदर तत्काल ऑपरेशन करने की बात कही गई। और परिजनों से कहा गया की 7 से 8 दिनों में वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएगी।

परिजनों ने डॉक्टर की बात को मानते हुए तत्काल ऑपरेशन की व्यवस्था की गई और डॉक्टर से कहा गया की 7 से 8 दिनों की जगह आप 10 से 12 दिन तक पेशेंट को अपने पास एडमिट करें और अच्छी तरह से इलाज करके स्वस्थ करें। तत्पश्चात दिनांक 7 मई 2025 को मृतिका अलका लकड़ा को डॉक्टर संकल्प हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाता है।

image 65

डॉक्टर मनोज भारती ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी आ रहा

दिनांक 10मई उनको सांस लेने में प्रॉब्लम होती है तब परिजनों के द्वारा डॉक्टर मनोज भारती के क्लीनिक ले जाकर पेशेंट को दिखाया जाता है जहां पर डॉक्टर के द्वारा मेडिकल रिपोर्ट के उपरांत बताया गया कि उनके फेफड़ों में पानी आ रहा है परिजनों ने कहा तत्काल इलाज कर दीजिए तो डॉक्टर के द्वारा कुछ एंटीबायोटिक इंजेक्शन देकर उन्हें घर जाने की बात परिजनों के द्वारा एक दिन तक एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगवाया दिनांक 12 मई के तकरीबन 12:30 बजे मृतका ने परिजनों से कहा कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है परिजनों ने तत्काल उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे जहां पर रास्ते में ही अलका लड़का ने अपनी सांसे तोड़ दी।

हाई डोज एंटीबायोटिक इंजेक्शन की वजह से मौत

वी ओ: परिजनों का कहना है कि डॉक्टर के द्वारा दिए गए हाई डोज एंटीबायोटिक इंजेक्शन की वजह से ही मृतिका अलका लकड़ा की मौत हुई है वही परिजनों का यह भी कहना है कि यदि पेशेंट की स्थिति ठीक नहीं थी तो जब 10 मई को परिजनों के द्वारा डॉक्टर के समक्ष ले जाया गया था तो तत्काल उन्हें अस्पताल में एडमिट क्यों नहीं किया गया।

यह स्थिति क्रिटिकल थी तो उन्हें क्यों अवगत नहीं कराया गया। बरहाल परिजनों की आरोपी को देखें तो एक ही बात निकाल कर आती है कि छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर केवल स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मरीज के परिजनों के धन एवं जन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई

छोटी सी पेट दर्द होने की समस्या को लेकर परिजनों ने मृतिका को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया था और महज 18 दिनों के अंदर ही गलत इलाज की वजह से पेशेंट की जांच चली गई जो कहीं ना कहीं स्वास्थ्य सुविधा और स्वास्थ्य की उपचार विधियों पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

परिजन आज हताश और विनाश है क्योंकि गलत इलाज की वजह से उन्हें जनधन दोनों की हानि का सामना करना पड़ रहा है बरहाल संपूर्ण मामले में थाना बतौली में परिजनों ने संबंधित अस्पताल एवं डॉक्टर मनोज भारती के खिलाफ लापरवाही पूर्ण इलाज करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है जिसमें पुलिस ने शिकायत के आधार पर मर्ग कायम करते हुए जांच की बात कही है।

यह भी पढ़ें- प्रेमी द्वारा दी गई गर्भपात की दवा से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में युवती की जान गई

Advertisement

ताजा खबरें