मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, मुखबिर से मिली सूचना आरोपी गिरफ्तार : 9 Lakh Fraud by Getting a Job

9 Lakh Fraud by Getting a Job

9 Lakh Fraud by Getting a Job: सुकमा : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर प्रार्थियों से 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी मडकम सोना, निवासी चिचोरगुड़ा, थाना केरलापाल ने 24 अप्रैल 2022 को थाना सुकमा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

image 432

9 Lakh Fraud by Getting a Job घटना के बाद फरार था आरोपी

वर्ष 2020-2021 के दौरान अलग-अलग तिथियों में आरोपी अरुण कुमार ढ़िढ़ी निवासी महासमुंद एवं कृत लाल धीवर निवासी महासमुंद ने मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर चेक और नकद मिलाकर कुल 9 लाख रुपए ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 22/2022, धारा 420, 34 भा.द.वी. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना के बाद से आरोपी फरार था।

image 433

मुखबिर से मिली सूचना

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 23 मार्च 2025 को आरोपी कृत लाल धीवर, निवासी ग्राम सिवनी, तहसील आरंग, रायपुर को पिथौरा, जिला महासमुंद से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने पैसे लेने की बात कबूल की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

image 434

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना सुकमा से उपनिरीक्षक जगतपाल सिंह, प्रधान आरक्षक विजय ध्रुव एवं अन्य पुलिस स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसान का बेटा रातोंरात बना करोड़पति, फैंटेसी क्रिकेट एप्प पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment