स्कूल परिसर में 7 फीट अजगर सांप निकला, भाजपा नेता ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया : 7 Feet Python Snake Found in School Premises

Uday Diwakar
1 Min Read

7 Feet Python Snake Found in School Premises: अम्बिकापुर :लखनपुर विकासखंड के पंडरीपानी गाँव के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को दोपहर के समय एक बड़ा अजगर सांप निकल आया। सांप को देखते ही स्कूल में और गाँव में सब लोग डर गए। बहुत से गाँववाले स्कूल के आसपास इकट्ठा हो गए।

image 674

7 Feet Python Snake Found in School Premises

स्कूल के शिक्षक ने स्थानीय भाजपा नेता विक्रम सिंह को फोन करके बताया, जिन्हें सांप पकड़ने में अनुभव है। विक्रम सिंह तुरंत स्कूल पहुँचे। उन्होंने सावधानी से अजगर को पकड़ा और उसे बोरे में डालकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। अजगर सांप करीब 7 फीट लंबा था।

image 675

इससे स्कूल के बच्चों और गाँव वालों को राहत मिली और स्कूल में फिर से पढ़ाई शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें-सरगुजा में खाद भंडारण पर कलेक्टर की सख्त निगरानी, प्रभारी को निलंबित किया गया

Share This Article
Leave a Comment