50 Lakh Scam Exposed Assistant Grade-3 suspended in Shakti : सक्ती :जैजैपुर नगर पंचायत में सरकारी योजनाओं के पैसे का गलत इस्तेमाल होने का मामला सामने आया है। करीब 50 लाख रुपए की हेरा-फेरी की गई है। जैसे ही यह बात प्रशासन को पता चली, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की है।

50 Lakh Scam Exposed Assistant Grade-3 suspended in Shakti
जांच के बाद कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-3 श्याम सुंदर साहू को निलंबित कर दिया है। उन पर सरकारी पैसे के गबन का आरोप है। वहीं, तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) विष्णु प्रसाद गहरेवार के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने रायपुर नगरीय प्रशासन मंत्रालय को पत्र भेजा है और उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत की कुछ सरकारी योजनाओं के तहत मिले फंड का गलत उपयोग किया गया। फर्जी बिल और कागजात के जरिए भुगतान किये गए। शुरुआती जांच में कई गड़बड़ियाँ नजर आई हैं। अब प्रशासन इस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रहा है और बाकी लोगों की भी भूमिका खंगाली जा रही है।
यह भी पढ़ें:- अंबिकापुर-रांची नई रेलवे लाइन के लिए प्रधानमंत्री को पत्र, भावनेन्द्र सिंहदेव ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास का रखा प्रस्ताव