39 Houses Demolished in Chorkakachhar:– अंबिकापुर: शहर के पास चोरकाकछार गांव में वन विभाग की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने स्टांप पेपर के जरिए फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री की और वहां घर बना लिए। यह जमीन सरकारी जंगल की थी, जिसे भू-माफियाओं ने बेच दिया था।

39 Houses Demolished in Chorkakachhar
शनिवार सुबह प्रशासन, वन विभाग, नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। टीम ने मिलकर करीब 39 अवैध मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया। इस कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों का सामान निकालते नजर आए।
अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान पूरे दिन चला। उनका उद्देश्य था कि जंगल की जमीन को पूरी तरह से अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी सरकारी या वन भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने आम लोगों को चेतावनी दी है कि वे भू-माफियाओं के झांसे में न आएं और सरकारी जमीन पर कोई निर्माण न करें। यदि ऐसा पाया गया तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा है कि इतनी बड़ी संख्या में अवैध कब्जा आखिर कैसे हो गया और इसमें कौन-कौन शामिल था। प्रशासन ने आगे जांच करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से मुख्यमंत्री साइकिल योजना में बाधा, सैकड़ों साइकिलें असंगठित क्षेत्र की महिलाओं तक पहुंचने से पहले ही जंग खाकर बर्बाद