17-Year-Old Girl Commits Suicide:– अंबिकापुर: सरगुजा जिले के पंडोपारा जगदीशपुर क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 17 वर्षीय युवती सुनीता पंडो ने आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुनीता ने करीब 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर यह दुखद कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया।

17-Year-Old Girl Commits Suicide
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने किशोरी की असमय मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री बांटने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट का भंडाफोड़, प्रशासन ने संस्थान किया सील