15th Convocation of NIT Raipur :रायपुर :राजधानी रायपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में आज 15वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर पहली बार संस्थान ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। यह सम्मान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व चेयरमैन डॉ. एस. सोमनाथ को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
समारोह में कुल 1319 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें से 27 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह को लेकर संस्थान में विशेष तैयारियां की गई थीं और विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

15th Convocation of NIT Raipur
NIT रायपुर के निदेशक ने अपने संबोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश और समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। समारोह में कई गणमान्य अतिथि, प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
यह दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर रहा, जिसमें शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता दी गई।