रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार : 14 Lakh Fraud of Getting a Job in Raipur

14 Lakh Fraud of Getting a Job in Raipur

14 Lakh Fraud of Getting a Job in Raipur: रायपुर : रायपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को रेलवे अधिकारी और ज़ोनल मैनेजर का सहायक बताया और लोगों को नौकरी का झांसा दिया।

14 Lakh Fraud of Getting a Job in Raipur

पीड़ित चेतना साहू, उनके पति और भाई से आरोपियों ने नकली दस्तावेज़ और कुल 14,37,063 रुपये लिए। आरोपियों ने फर्जी मेडिकल जांच, इंटरव्यू और ट्रेनिंग भी करवाई। साथ ही, उन्होंने झूठे नियुक्ति पत्र भी दिए। जब पीड़ित असली नौकरी के लिए रेलवे ऑफिस गए, तब उन्हें ठगी का पता चला।पुलिस की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी रूपेश साहू और उनके पिता चैतराम साहू ने 2023 में पीड़ितों से संपर्क किया था।

दोनों ने खुद को रेलवे अधिकारी बताकर भरोसा दिलाया कि वे नौकरी लगवा देंगे। अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।यह मामला रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी इलाके का है, जहां बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे गए। पुलिस ने लोगों से सावधान रहने और ऐसे झांसे में न आने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर-गढ़वा मार्ग होंगे फोरलेन, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की फोरलेन की घोषणा

Advertisement

ताजा खबरें