अंबिकापुर में नौकरी लगाने के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार : 1.5 Lakh Fraud in Job in Ambikapur

1.5 Lakh Fraud in Job in Ambikapur

1.5 Lakh Fraud in Job in Ambikapur : अंबिकापुर :सरगुजा जिले के अंबिकापुर में 1.5 लाख रुपए का ठगी किया गया है और यह ठगी बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगने का लालच देकर किया गया है जिसमें बेरोजगार युवक ठगी का शिकार हो चुके हैं और आरोपियों ने एक व्यक्ति से ब्लॉक प्रभारी पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर 1.5 लाख रुपये लिए थे, लेकिन बाद में नौकरी न लगने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ठगी की पूरी कहानी

जानकारी अनुसार, बजरु टोप्पो निवासी ठाकुरपुर, थाना गांधीनगर ने 18 जनवरी 2025 को थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उसकी पहचान जनवरी 2024 में डिगंबर राम भगत उर्फ अंबर और बसील खलखो से हुई थी। आरोपियों ने उसे झांसा दिया कि 1.5 लाख रुपये जमा करने पर उसे ब्लॉक प्रभारी के पद पर नियुक्ति मिल जाएगी, जिससे वह हर महीने 70 हजार से 1 लाख रुपये कमा सकेगा।

image 191

1.5 Lakh Fraud in Job in Ambikapur

बजरु टोप्पो आरोपियों के झांसे में आ गया और जून 2024 में 1.5 लाख रुपये दे दिए। रकम लेने के बाद आरोपी लगातार नौकरी के नाम पर बहाने बनाते रहे। जब प्रार्थी ने आरोपियों के दर्रीपारा ऑफिस जाकर पूछताछ की, तो उसे पता चला कि इन लोगों ने कई अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए हैं, लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक शौकीलाल राज, सहायक उप निरीक्षक धीरज गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, मदन गोपाल परिहार, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनिल सिंह और साइबर सेल से आरक्षक जितेश साहू, रमेश राजवाड़े की अहम भूमिका रही।

image 190

1.5 Lakh Fraud in Job in Ambikapur पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

बजरु टोप्पो की शिकायत पर थाना मणिपुर में धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में डिगंबर भगत 40 वर्ष, निवासी मानिकप्रकाशपुर भण्डारपारा, थाना कोतवाली अंबिकापुर और बसील खलखो 35 वर्ष, निवासी महुआपारा, चर्च के पास, थाना गांधीनगर ने अपराध स्वीकार कर लिया।

Also Read- साल का पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार, होली के दिन चंद्र ग्रहण का विशेष संयोग, जानिए क्या करें और क्या नहीं

Join WhatsApp

Join Now
Offline Advertisement

Leave a comment