ट्रेंडिंग स्टोरीज

अवैध सट्टे के कारोबार मे लिप्त 02 मास्टरमाइंड सटोरियों कों पकड़ने मे सरगुजा पुलिस कों मिली बड़ी सफलता, 03 मामलो का हुआ खुलासा : 02 Mastermind Bookies Involved in Illegal Betting Business

02 Mastermind Bookies Involved in Illegal Betting Business

02 Mastermind Bookies Involved in Illegal Betting Business: अम्बिकापुर :आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच मे लाखो करोडो का सट्टा लगाकर सुनियोजित तौर पर अवैध धन अर्जित करने हेतु कारित की जा रही थी घटना।
:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे साइबर सेल पुलिस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई सख्त कार्यवाही।

:- आरोपियों द्वारा अपना खाता एवं अपने जानपहचान के लोगो से धोखाधड़ी कर उनका खाता, एटीएम, चेक बुक, मोबाइल नंबर का लेकर अवैध सट्टे के धंधे मे रकम लेन देन मे करते थे उपयोग।

:- लगभग 60 फर्जी खाता धारको का खातों खुलवाकर किया जा रहा था खाता का संचालन, खातों मे हुआ था करोडो का ट्रांजेक्शन।
:- आरोपी अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, आरोपी संगठित तौर पर आर्थिक अपराध की घटना लगातार कर रहा था कारित।

:- आरोपी अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू के कब्जे से 01 नग आई फ़ोन सिम लगा हुआ एवं 08 नग मोबाइल, 06 नग डेबिट कार्ड, 02 नग प्लैटिनम कार्ड, 01 नग आधार कार्ड, 01 नग ड्राइविंग लाइसेंस, 01 नग पैन कार्ड किया गया जप्त।

:- आरोपी ध्रुविल पटेल के कब्जे से 01 नग आई फ़ोन सिम सहित, 03 नग डेबिट कार्ड, 02 नग प्लैटिनम कार्ड, 01 नग क्लासिक कार्ड, 01 नग बिज़नेस कार्ड, 01 नग बैंक खाता 01 चेक बुक कुल चेक 09 नग 01 नग आधार कार्ड, 01 नग पैन कार्ड, 01 नग ड्राइविंग लाइसेंस किया गया जप्त।

image 201

02 Mastermind Bookies Involved in Illegal Betting Business थाना कोतवाली अंतर्गत दर्ज पहला प्रकरण :-

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 13/05/24 कों थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम कों दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि तीन सटोरी आयुष सिन्हा उर्फ़ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उम्र पहलू, शुभम केशरी मिलकर अपने सम्पर्क एवं जानपहचान के लोगो कों स्काईएक्सचेज लिंक भेजकर आईपीएल मैच गुजरात टाइटन्स व कोलकता किंग राइडर्स के चीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलने व खेलाने का काम कर रहे है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेड कार्यवाही करने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए मिले, पुलिस टीम द्वारा तीनो संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा (02) अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू (03) शुभम केसरी सभी साकिन सत्तीपारा शिव मंदिर के पास अम्बिकापुर का होना बताये।

आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू से जप्त एप्पल मोबाइल फ़ोन आईफोन-15 से वाटसअप ऐप मे किये गए चैट, फोन पे ऐप में लेन देन संबंधि सट्टा खेलने व खेलाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ, आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा से सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड, तथा शुभम केशरी से हार जीत का लेखा जोखा रखने से संबंधित सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों का पासबुक व चेक बुक तथा मोबाइल जिसमें सट्टा खेलने वाले लोगों का फोन पे एप्लीकेशन डाउनलोड कर पैसे की लेन देन रखने हेतु साक्ष्य पाये जाने से तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 19 मोबाइल नग, 03 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड एवं 20100 रुपये नगद व अन्य दस्तावेज बरामद कर मामले मे थाना कोतवाली मे पूर्व मे अपराध क्रमांक 325/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।

image 202

⏩ प्रकरण में आरोपीगण द्वारा अन्य लोगों का आधार कार्ड लेकर फर्जी तरीके से बैंक एकाउट खोलवाकर उसका उपयोग सट्टा खेलने व खेलवाने में रकम लेन-देन हेतु उपयोग करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 467, 468, 471, 120 बी भा.द.वि. का अपराध घटित किया जाना पाये जाने से उपरोक्त धारा प्रकरण में जोडी गई। मामले मे आरोपीगण ज़मानत पर थे, एवं मामले मे अग्रिम जांच विवेचना की जा रही थी। दौरान जांच विवेचना मामले मे पूर्व मे शामिल आरोपी रितिक मंदिलवार उर्फ़ बमफोड़ साकिन सत्तीपारा अंबिकापुर कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था एवं मामले मे अग्रिम विवेचना की जा रही थी।

⏩ मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा साइबर सेल पुलिस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम कों मामले के आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर मामले मे सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी (01) अमित कुमार मिश्रा उर्फ़ पहलू आत्मज नित्यानंद मिश्रा उम्र 30 वर्ष साकिन सत्तीपारा शिव मंदिर के पास अंबिकापुर (02) ध्रुवील पटेल आत्मज रमेश भाई पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन महाराजा गली सिंधी कॉलोनी, थाना अंबिकापुर का होना बताये।

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू के कब्जे से 01 नग आई फ़ोन सिम लगा हुआ एवं 08 नग मोबाइल, 06 नग डेबिट कार्ड, 02 नग प्लैटिनम कार्ड, 01 नग आधार कार्ड, 01 नग ड्राइविंग लाइसेंस, 01 नग पैन कार्ड जप्त किया गया है, मामले मे शामिल आरोपी ध्रुविल पटेल के कब्जे से 01 नग आई फ़ोन सिम सहित, 03 नग डेबिट कार्ड, 02 नग प्लैटिनम कार्ड, 01 नग क्लासिक कार्ड, 01 नग बिज़नेस कार्ड, 01 नग बैंक खाता 01 चेक बुक कुल चेक 09 नग, 01 नग आधार कार्ड, 01 नग पैन कार्ड, 01 नग ड्राइविंग लाइसेंस जप्त किया गया है।आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

थाना कोतवाली अंतर्गत दर्ज दूसरा प्रकरण :-

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार फर्जी मोबाइल नम्बरो कों जारी करने वाले पॉइंट ऑफ़ सेल्स (पीओएस), म्यूल अकाउंट खाता धारकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे पुलिस मुख्यालय रायपुर से दिशा निर्देश प्राप्त हुए है,सूची अनुसार साइबर ठगी मे उपयोग किये गए म्यूल अकाउंट लेयर 01 गगन अग्रवाल साकिन प्रतापपुर रोड मॉडर्न स्टूडियो के सामने जनपदपारा अंबिकापुर के संदिग्ध मोबाइल नंबर के लिंक खाता क्रमांक के विरुद्ध देश के 05 अलग अलग राज्य मे ऑनलाइन शिकायत दर्ज है, प्रथम दृस्टि यह स्पस्ट है।

कि उपरोक्त खाता क्रमांक मे सुनियोजित तरीके से अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से बैंक खाते का उपयोग ऑनलाइन साइबर ठगी हेतु सम्बंधित खाता धारक/गिरोह के द्वारा किया गया है, उक्त शिकायत पर कार्यवाही किये जाने पर मामले मे संदिग्ध मोबाईल नंबर की संलिप्तता पाई गई है। जो साइबर ठगी में उपयोग किये गए म्यूल एकाउंट से लिंक पाया गया है, जिसके बैंक खाता धारक गगन अग्रवाल के म्यूल अकाउंट मे 64771/- रुपये प्राप्त होना पाया गया है। उपरोक्त बैंक खाता क्रमांक ऑनलाईन फ्रॉड के शिकायत से संबंधित होने पर मामले मे थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 472/25 धारा 318(4), 319(2), 111(2) बी. एन. एस. एवं 66 (ग) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा म्यूल अकाउंट खाता धारक गगन अग्रवाल से मामले मे पूछताछ किया गया जो अपने कथन मे बताया कि अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू निवासी सत्तीपारा के द्वारा ठेकेदारी में मुंशी का काम कराने के नाम पर सीम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक चेकबुक मांगकर ले लिया था और उसके द्वारा मुझे न ही मुंशी का काम दिया ना ही सींम कार्ड एटीएम कार्ड पासबुक व चेकबुक को वापस किया गया मांगने पर आज कल करके बहाना बनाया गया है।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा जांच मे पाया गया कि आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू निवासी सत्तीधारा के द्वारा गगन अग्रवाल से सीम कार्ड, एटीएम कार्ड पासबुक व चेकबुक लेकर उपयोग कर धोखाधड़ी करके इनके खाता का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर रकम लेन देन करना पाया गया है।आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

थाना गांधीनगर अंतर्गत दर्ज तीसरा प्रकरण :-

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार फर्जी मोबाइल नम्बरो कों जारी करने वाले पॉइंट ऑफ़ सेल्स (पीओएस), म्यूल अकाउंट खाता धारकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे पुलिस मुख्यालय रायपुर से दिशा निर्देश प्राप्त हुए है, इसी क्रम मे फर्जी मोबाइल नम्बर धारक के विरुद्ध साइबर पुलिस स्टेशन नॉर्थ, नॉर्थ दिल्ली से समन्वय पुलिस पोर्टल में ऑनलाईन शिकायत दर्ज है। उपरोक्त ऑनलाईन शिकायत में शिकायत कर्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया है कि आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता कों फ़ोन कर लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया गया है। उक्त शिकायत पर कार्यवाही किये जाने पर मामले मे संदिग्ध मोबाईल नंबर की संलिप्तता पाई गई है। जो साइबर ठगी में उपयोग किये गए म्यूल एकाउंट से लिंक पाया गया ह।

जिसके बैंक खाता धारक रवि कुमार माझी के म्यूल अकाउंट मे 25000/- रुपये एवं धीरज कुमार सिंह के म्यूल अकाउंट मे 27380/- रुपये प्राप्त होना पाया गया है। उपरोक्त बैंक खाता क्रमांक ऑनलाईन फ्रॉड के शिकायत से संबंधित होने पर मामले मे थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 397/25 धारा 317(4), 318(4), 61(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले मे शामिल म्यूल अकाउंट खाता धारक आरोपी रवि कुमार माझी एवं धीरज कुमार सिंह कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया था। आरोपियों द्वारा कुछ रकम के ऐवज मे अपना अपना खाता खुलवाकर अवैध सट्टा के रकम लेनदेन हेतु अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू कों देना बताया गया था।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू निवासी सत्तीधारा के द्वारा आरोपियों कों कुछ रकम देकर इनका खाता लेकर धोखाधड़ी करते हुए खाता का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर रकम लेन देन करना पाया गया है।आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान,प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, रमेश राजवाड़े, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, अरविन्द उपाध्याय सक्रिय रहे।

अमित कुमार मिश्रा उर्फ पहलु पिता नित्यनंद मिश्रा सा० सत्तीपारा थाना कोतवाली अंबिकापुर के विरुद्ध दर्ज अपराधो की सूची:-

(01) :- अपराध क्रमांक 481/15 धारा 147,148,294,506,323 भा.द.वि

(02) अपराध क्रमांक 591/15 341,294,506,323,34 भा.द.वि.

(03) अपराध क्रमांक 73/16 धारा 147, 341, 294, 506,323 भा.द.वि.

(04) अपराध क्रमांक 98/16 धारा 457,380 511 427,34 भा.द.वि.

(05) अपराध क्रमांक 431/16 धारा 294, 506, 323, 325 भा.द.वि.

(06) अपराध क्रमांक 122/17 धारा 294,506,323,34 भा.द.वि. एससी/एसटी एक्ट की धारा 3,1,द,घ

(07) अपराध क्रमांक 384/19 धारा म०प्र० सट्टा अधिनियम 4 ए

(08) अपराध क्रमांक 652/19 धारा 13 जुआ एक्ट

(09) अपराध क्रमांक 706/19 धारा 294, 506, 323, 34 भा.द.वि.

(10) अपराध क्रमांक 855/21 धारा 294,506,323, 34 भा.द.वि.

(11) अपराध क्रमांक 860/22 धारा 4 सटटा एक्ट

(12) अपराध क्रमांक 325/24 धारा 7,8 छ०ग० जुआ प्रति. अधि०

(13) अपराध क्रमांक 472/25 धारा 318(4), 319(2), 111(2) बी. एन. एस. एवं 66(ग) आईटी एक्ट

(14) थाना गांधीनगर मे दर्ज अपराध क्रमांक 397/25 धारा 317(4), 318(4), 61(2) बी. एन. एस.

यह भी पढ़ें-भाजपा जिला अध्यक्ष समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Advertisement

ताजा खबरें

Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak

छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा के पर्यवेक्षकों व केन्द्राध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में तैयारी पूरी : Balrampur One Day Training Program Organized for Supervisors and Center heads FOR Abkari Arakshak